मायूमं ने धूम्रपान निषेध को लेकर चित्रकला व जागरूकता अभियान का किया आयोजन

झुमरीतिलैया। मारवाड़ी युवा मंच ने सोमवार को धूम्रपान निषेध को लेकर ऑक्सब्रिज में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें 22 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न तरह की चित्रकला के माध्यम से धूम्रपान पर आकृति उकेरी। इसमें चयन समिति ने बेहतर करने वाले को पुरस्कृत किया। जिसमें मंच के द्वारा प्रथम पुरस्कार जानवी कुमारी, द्वितीय पुरस्कार सत्यम कुमार, तृतीय पुरस्कार संतोषी कुमारी को दिया गया। वही विशेष पुरस्कार देकर इब्तदा वारसी को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों में मंच के संयोजक अरविंद चौधरी, अध्यक्ष रितेश दुग्गड़, उपाध्यक्ष संदीप हिसारिया, ऑक्सब्रिज के निदेशक सौरभ कुमार शामिल थे। मौके पर मंच के अध्यक्ष रितेश दुग्गड़ ने कहा कि मंच का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा है। इसी के तहत मंच के द्वारा धुम्रपान को लेकर भी समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। धूम्रपान एक धीमी जहर की तरह है और इससे हर व्यक्ति को बचने की जरूरत है। एक समय ऐसा आता है कि सिगरेट लोग नहीं सिगरेट ही लोगों को पीना शुरू कर देती है। यह चित्रकला के माध्यम से भी सामने उभर कर आया है। उन्होंने कहा कि समय रहते इससे खासकर युवा पीढ़ी को बचने के साथ-साथ अन्य लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की जरूरत है। वहीं इसके बाद हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसमें लोगों ने धूम्रपान नहीं करने की शपथ ली। इसके अलावा ऑटो में पोस्टर भी लगाया गया। मौके पर पूर्व सचिव संजय ठोल्या, सचिव आशीष शर्मा, सागरिका भारती, कस्तूरी कुमारी, अमीषा चौहान, सौरभ कुमार, सुमित श्रीवास्तव, गौतम चौरसिया, रोहित कुमार, आयुष प्रभाकर, सचिन कुमार, निहारिका कुमारी आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 10263 times!

Sharing this

Related posts