ईद को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्नशांति और सद्भाव के साथ मनाएं त्यौहार : डीसी

कोडरमा। सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एम तमिल वाणन के संयुक्त अध्यक्षता में ईद उल फितर पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी। उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा जिस तरह आपलोगों ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में हमारा साथ दिया है, उसी तरह से ईद का पर्व भी शांतिपूर्ण तरीके से मनायें। उन्होंने कहा कि ईद का पर्व आपसी भाईचार और सौहार्द का पर्व है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सारे प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को कई दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कोडरमा जिले के सारे प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मजिस्दों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो विधि-व्यवस्था को खराब करने में लगे रहते हैं, ऐसे लोगों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने ईद के पर्व के दिन जिले के सारे शराब की दुकानें बंद करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सारे थाना प्रभारियों को प्रतिबंधित मांस को लेकर निर्देश दिया कि इस तरह का कोई भी मामला सामने आता है, तो उनपर तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि करीब 150 लोगों के आर्म्स लाइसेंस रद्द किये गये हैं। बैठक के दौरान जन प्रतिनिधियों के साथ जल समस्या को लेकर चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान पानी की पूरी व्यवस्था की जायेगी।  प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जिन इलाकों में पानी की समस्या है, वहां पर टैंकर से पानी की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इलेक्शन मैनेजमेंट कोडरमा एप्प अब जिला प्रशासन एप्प बन गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एप्प में जल एप्प डाला गया है, जिसमें जिले के हर पंचायत में जहां चापाकल खराब पड़े हैं, उसकी फोटो खींच कर एप्प में डाले ताकि जिला प्रशासन के द्वारा तत्काल उसकी मरम्मती करायी जा सके। पुलिस अधीक्षक एम तमिल वाणन ने कहा कि ईद का त्योहार मिल-जुल कर मनाना है। उन्होंने सारे थाना प्रभारियों से पिछले दो-तीन सालों में ईद के त्योहार में कुछ ऐसे मामले, जो माहौल खराब किये, उन्हें चिन्हित करने का निर्देश दिया, साथ ही कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं जो वातावरण को खराब कर सकता है, उन्हें चिन्हित करके उनपर कार्रवाई करें। उन्होंने किसी भी इलाके में प्रतिबांधित मांस को लेकर किसी तरह का अपवाह फैलता है, उसकी जांच करने का निर्देश दिया। अगर कहीं प्रतिबांधित मांस मिलता है, तो प्रखंड विकास पदाधिकारी, पशु पदाधिकारी एवं स्थानीय थाना प्रभारी कार्यवाई करना सुनिश्चित करेंगें। ईद त्योहार को लेकर पूरे जिले में विशेष दल-बल की तैनाती की जायेगी। एसपी ने ईद के दिन ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरुरत करने भी निर्देश दिये। मौके पर उप विकास आयुक्त आलोक त्रिवेदी, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, कार्य़पालक दण्डाधिकारी नरेश कुमार रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी, मनीष कुमार, अमित कुमार, सभी थाना प्रभारी समेत जन प्रतिनिधि, कांति देवी अध्यक्ष नगर पंचायत कोडरमा, संतोष कुमार उपाध्यक्ष नगर पार्षद झुमरी तिलैया, प्रकाश राम प्रमुख जयनगर, श्यामदेव यादव भाकपा माले, सत्यनारायण प्रसाद प्रमुख डोमचांच आदि कई लोग मौजूद थे।

This post has already been read 9322 times!

Sharing this

Related posts