मेनीक्योर टिप्स

आपके हाथ आपकी उम्र का आईना होते है। इसलिए चेहरे की ही तरह उनकी भी देखभाल जरूरी होती है। अपनाएं सखी के ये टिप्स और पाएं सुंदर और आकर्षक हाथ। अगर आपके हाथ या नाखून अत्यधिक रूखे है तो तेज खुशबू वाला कोई हैड लोशन लगा लिया करे।

आजमाएं

अपने एसीटोन बेस्ड नेलपॉलिश रिमूवर में कुछ बूंद जोजोबा ऑयल डालकर अछी तरह मिलाएं। यह आपके नाखूनों को नेलपॉलिश हटने के बाद रूखेपन से बचाने में मदद करेगा।

इससे बचें

नेलपॉलिश लगाने के आधे घंटे के अंदर हैडक्रीम लगाने से बचें क्योंकि इससे आपकी नेलपॉलिश फीकी नजर आएगी।

आजमाएं

अपने नेल एनेमल को ज्यादा दिनों तक बचाए रखने के लिए शीशी बंद करने से पहले खुली बोतल के रिम पर थोड़ा सा क्यूटिकल ऑयल लगाएं। इससे शीशी ठीक से बंद भी रहेगा और हवा के दबाव से उसका ढक्कन टूटेगा भी नहीं। न ही अतिरिक्त नेल एनेमल शीशी के बाहर लगा रहा जाएगा।

इससे बचें

पूरी तरह फैट फ्री खाना खाने से जहां तक हो सके बचें। यह आपके स्वास्थ्य के साथ-साथ आपके नाखूनों के लिए भी हानिकारक हो सकता है।

इससे बचें

नहाने के तुरंत बाद अपने नाखूनों को फाइलिंग से बचाएं। क्योंकि उस समय वे ज्यादा कमजोर हो जाते है। हमेशा याद रखें कि अपने नाखूनों को सिर्फ एक ही दिशा में फाइल करना है, क्योंकि गलत दिशा में ऐसा करने से वे टूट भी सकते है।

This post has already been read 21357 times!

Sharing this

Related posts