खुशकिस्मत हूं कि ‘शरारत’ में जिया का किरदार निभाने का मौका मिला : श्रुति

नई दिल्ली। अभिनेत्री श्रुति सेठ ने कई टीवी शोज और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है लेकिन उनका कहना है कि 2003 की हिट कॉमेडी सीरीज ‘शरारत’ में निभाए जिया मल्होत्रा के किरदार ने उन्हें भारतीय दर्शकों के बीच लोकप्रियता दिलाई। ‘शरारत’ के अपने सफर को याद करते हुए, श्रुति ने बताया, “यह शो 2003 में आया था और अब 2019 है। करीब 16 साल हो गए हैं और लोग अभी भी इसके बारे में बात करते हैं। एक अभिनेत्री के रूप में, यह ब्रह्मांड की कृपा है कि मुझे उस किरदार के लिए इतना प्यार मिला है जो मैंने सालों पहले निभाया था।” यह पूछने पर कि क्या ‘शरारात 2’ के आने की योजना है? तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। लेकिन, हां मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने जिया का किरदार निभाया और मैं जब भी कभी मौका मिला हर बार जिया का किरदार निभाऊंगी।” 41 वर्षीय अभिनेत्री इन दिनों सब टीवी के नए कॉमेडी शो ‘अपना न्यूज आएगा’ का हिस्सा है। वह अपने पहले वेब शो ‘मेंटलहुड’ के लॉन्च की तैयारी भी कर रही हैं।

This post has already been read 5538 times!

Sharing this

Related posts