पावरप्ले में 4 विकेट खोना महंगा साबित हुआ : कार्तिक

चेन्नई। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक अहम मैच में हार झेलने के बाद माना कि पावरप्ले में चार विकेट खोना उनक टीम के लिए महंगा सबित हुआ। चेन्नई ने यहां एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच के बाद कार्तिक ने कहा, “निश्चित रूप से हमने अधिक रन नहीं बनाए। ऐसे मुकाबले बहुत मुश्किल होते हैं और आपको पता नहीं होता कि विपक्षी टीम को कितने रनों का लक्ष्य देना है क्योंकि मैदान पर ओस भी पड़ती है, लेकिन जब मुकाबला समाप्त हो जाता है तो आपको महसूस होता है कि आपको 20 रन और बनाने चाहिए थे।” कार्तिक ने कहा, “जब आप पावरप्ले में चार विकेट खो दते हैं तब आप मुकाबले में पीछे हो जाते हैं। फिर आप उसकी भरपाई करने की कोशिश करते हैं और उम्मीद करते हैं कि शायद अंत में चीजें ठीक हो जाएं, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए।”इस हार के बाद कोलकाता की टीम तालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद है। उसके कुल आठ अंक हैं।

This post has already been read 8428 times!

Sharing this

Related posts