Ranchi : लायंस क्लब ऑफ राँची कैपिटल द्वारा आज सदर अस्पताल राँची में भर्ती मरीज और उनके परिजनों के लिए निशुल्क भोजन वितरण की व्यवस्था की गई । क्लब के अध्यक्ष लायन पंकज मिढा ने बताया कि लायंस कैपिटल हमेशा निस्वार्थ भाव से सेवा करने को तैयार रहता है और आने वाले दिनों में समय समय पर सदर अस्पताल में क्लब द्वारा रोटी बैंक का आयोजन किया जाता रहेगा ।
इस वर्ष का आखिरी चंद्रग्रहण का जनमानस पर कैसा होगा प्रभाव

लायंस क्लब ऑफ राँची कैपिटल के सदस्य लायन मनोज गोयल जी ने अपने पिताजी फतेह चंद अग्रवाल जी के जन्मदिन के अवसर पर अस्पताल में जरूरतमंदो के बीच रोटी सब्जी बांटने का आयोजन किया ।

नाट्योत्सव का आयोजन राज्य सग्रहालय, होटवार
मौके पर लायन पंकज मिढा,लायन मनोज अग्रवाल,लायन प्रमोद श्रीवास्तव,लायन अशोक दास, लायन सुजीत कुमार,लायन गोपाल अग्रवाल,लायन अनूप अग्रवाल आदि उपस्थिति थे । सदस्यों ने बहुत ही सेवा भाव से इस कार्य्रकम में अपना योगदान दिया ।
This post has already been read 16802 times!