धनबाद। भाजपा के झरखंड लोकसभा चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय ने कहा कि बिना दूल्हे की बारात जैसा महागठबंधन है। दूल्हे का पता नहीं लेकिन बाराती तैयार है। मंगल पांडेय मंगलवार को धनबाद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ चली है और आगे भी चलेगी। सरकार विकास की पटरी पर सरपट दौड़ेगी। उन्होंने देश की जनता से मोदी के सुरक्षित हाथों में राष्ट की सत्ता की चाभी सौंपने की अपील की । महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन इसलिए हुआ कि ताकि इन लोगों की अपनी साख किसी तरह बच सक। अब जनता मूर्ख नहीं है , जनता भी देश को नेतृत्व करने वाले को खोजती है। उन्होंने कहा कि भाजपा 14 के 14 लोकसभा सीट पर चुनाव जीतेगी।
This post has already been read 7737 times!