नई दिल्ली। केंद्रीय कानून मंत्रालय ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम पर केस चलाने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) को मंजूरी दे दी है।
सूत्रों के मुताबिक, कानून मंत्रालय ने सीबीआई को चिदंबरम पर मामला चलाने की हरी झंडी दे दी है। सीबीआई ने गत 25 जनवरी को दिल्ली हाईकोर्ट से कहा था कि वह आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम को कस्टडी में लेकर पूछताछ करना चाहती है। इस पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
सीबीआई की तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दिल्ली हाईकोर्ट में पी. चिदंबरम को अग्रिम जमानत दिए जाने का विरोध करते हुए उनको रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की मांग की थी।
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही है। ईडी इस मीडिया ग्रुप को 2007 में फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड(एफआईपीबी) से मंजूरी दिए जाने की जांच कर रही है। इस मामले में ईडी ने चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम और एक फर्म से जुड़ी 54 करोड़ की संपत्तियों को जब्त किया है।
This post has already been read 9591 times!