बड़ी रकम राजधानी रांची में में प्रवेश कर चुकी है, एंटी क्राइम चेकिंग अभियान शुरू

Ranchi : शुक्रवार को रांची पुलिस की टीम ने हवाला कारोबार की सूचना पर कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार स्थित महावीर टावर के पास एक ट्रैवल एजेंसी सहित कई कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी की है। हालांकि इस दौरान पुलिस को कुछ सुराग हाथ नहीं लगा है।

कोतवाली एएसपी मुकेश लुनायत के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। छापेमारी में लालपुर थाना और कोतवाली थाने की टीम भी शामिल थी। कोतवाली एएसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि सूचना पर छापेमारी की गई लेकिन वहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ।

और पढ़ें : ज्यादा बाल झड़ने लगे, तो वह गंजापन या ऐलोपिसीया कहलाता है : डा जितेंद्र सिन्हा

उल्लेखनीय है कि रांची पुलिस की टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अपर बाजार स्थित श्री सिद्धि कपड़े की दुकान में बीते 16 फरवरी को छापामारी करते हुए कर्मचारियों से हवाला कारोबार से जुड़े लिंक की जानकारी ली थी। इसके अलावा पुलिस की टीम ने गोपाल कॉम्प्लेक्स के पास एचपी चेंबर भवन के दूसरे तल्ले में प्रतीक जैन के ठिकाने पर भी छापामारी की थी।दूसरी ओर जहां रांची में कुछ अपराधियों के द्वारा एक बड़ी रकम लेकर ट्रैवल करने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही रांची के हर चौक चौराहे पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। एक घंटे के दौरान लगभग रांची के अलग-अलग इलाकों में एक हजार से अधिक दोपहिया और चार पहिया वाहनों को पुलिस ने खंगाल डाला।

इसे भी देखें : आप दांत के बीमारी से परेशान हैं या आपके बच्चों के दांतो में सड़न हो रही हो तो पूरी वीडियो जरूर देखें

रांची के एसएसपी को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी एक बड़ी रकम लेकर राजधानी में प्रवेश कर चुके हैं। रकम कितनी है इसका तो खुलासा नहीं हो पा रहा है लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस सभी चौक चौराहों पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस की टीम ने वाहनों को चेक करना शुरू किया। शहर के सभी थाना प्रभारी खुद चेकिंग में लगे दिखे। चेकिंग के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि वरीय अधिकारियों के द्वारा सूचना दी गई थी कि राजधानी में एक बड़ा रकम किसी वाहन में रखकर लाया जा रहा है। इसी सूचना पर वह लोग पूरे रांची में छापेमारी अभियान चला रहे हैं। हालांकि अभी तक पैसे या हथियार की बरामदगी नहीं हो पाई है।

This post has already been read 5785 times!

Sharing this

Related posts