रांची में कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस…

रांची। रांची के डोरंडा में कश्मीरी युवक के साथ मारपीट करने का मामला शनिवार को प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार डोरंडा थाना क्षेत्र में गर्म कपड़े का व्यापार करने वाले कुछ कश्मीरी युवकों के साथ स्थानीय युवकों ने मारपीट की है और उन्हें जल्द से जल्द शहर छोड़ कर जाने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से तीन युवकों को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई गई। मारपीट के शिकार कश्मीरी युवक ऊनी कपड़ों का कारोबार करते हैं। फिलहाल इस मामले को लेकर डोरंडा में तनाव की स्थिति है।

और पढ़ें : एक्सेल एंटरटेनमेंट की ‘फोन भूत’ 15 जुलाई, 2022 में होगी रिलीज़!

कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट की घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। आक्रोशित लोग डोरंडा थाना पहुचे और वहां पर हंगामा करने लगे। स्थानीय लोगों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि कश्मीरी युवकों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं, जबकि वे सिर्फ उनी कपड़ों के कारोबार के लिए रांची आते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट कर रांची के माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है।

कश्मीरी युवकों के साथ हुई मारपीट की खबर पूरे राजधानी में आग की तरह फैल गई। इसके बाद अंजुमन इस्लामिया सहित कई संगठन के लोग डोरंडा थाना पहुंच आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे। मामले को देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। रांची के कई थाना प्रभारी और डीएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं। फिलहाल स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है।

उल्लेखनीय है कि इस पहले बीते 11 नवंबर को डोरंडा थाना क्षेत्र के हाथीखाना पत्थर रोड में चार कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट की थी। युवकों को जबरन कुछ नारे दोहराने को कहा गया था। करीब 10 मिनट तक युवकों को रोके रखा। बाद में स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया था। पीड़ित युवक बिलाल अहमद, सब्बीर अहमद, वसीम अहमद व एक अन्य मूल रूप से कश्मीर के रहने वाले थे। जाड़े के दिनों में कश्मीर से ऊन लाकर रांची में बेचता हैं। उनसे मारपीट की गई थी। उस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया था।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें

This post has already been read 16051 times!

Sharing this

Related posts