जम्मू। भारी बर्फबारी और बरसात की वजह से दूसरे दिन शुक्रवार को भी कश्मीर घाटी का सड़क और हवाई संर्पक देश के बाकी हिस्सों से कटा रहा। मौसम खराब होने की वजह से लगातार आठवें दिन शुक्रवार को भी हवाई सेवा बंद रही। जवाहर टनल के दोनों ओर एक फुट बर्फ जम गई है। बर्फबारी और बारिश के कारण उधमपुर और रामबन में कई स्थानों पर भूस्खलन होने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए शुक्रवार को दूसरे दिन भी बंद है। मुगल रोड तथा श्रीनगर-लेह राजमार्ग भी बंद हैं। श्रीनगर के अतंरराष्ट्रीय राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सभी उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। जवाहर टनल के दोनों ओर भारी बर्फबारी की वजह से वाहनों को काजीगुंड के आसपास रोक दिया गया है। जगह-जगह वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। पुंछ और राजौरी को दक्षिण कश्मीर के शेपियां से जोड़ने वाला मुगल रोड और श्रीनगर-लेह राजमार्ग भी बंद है। तमाम लिंक मार्ग भी बाधित हो गए हैं।
This post has already been read 135803 times!