मुंबई। दस मई को रिलीज होने जा रही करण जौहर की कंपनी की फिल्म द स्टूडेंट्स आफ द ईयर की सिक्वल से पहली बार फिल्मी परदे पर कदम रखने जा रहीं नई हीरोइन तारा सूतारिया ने अपनी पहली फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक ऐसी बात कह दी थी, जिसे लेकर मीडिया में हंगामा मच गया था। तारा सूतारिया ने मीडिया के सामने कंगना को अपनी आदर्श अभिनेत्री कहकर विवाद छेड़ दिया था। करण जौहर की कंपनी की हीरोइन अगर कंगना को आदर्श माने, तो इसे लेकर मीडिया में हंगामा तो होना ही था। हंगामा ज्यादा हुआ, तो करण जौहर की टीम ने तारा सूतारिया को बुलाकर उनके बयान पर नाराजगी भी जताई और आगे से इस बाबत चौकन्ना रहने की नसीहत भी दे दी। इस नसीहत का असर भी दिखने को मिला। तारा सूतारिया एक बार फिर मीडिया के सामने थीं और वे राजस्थान के जयपुर में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आई थीं। इस बार फिर तारा सूतारिया से आदर्श हीरोइन की बात पूछी गई, तो पिछले जवाब से यू टर्न लेते हुए तारा ने इस बार दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के नाम अपनी आदर्श हीरोइनों के रुप में बताए। जब उनके सामने कंगना का जिक्र हुआ, तो वे सिर्फ मुस्कराकर रह गईं। तारा ने जब कंगना को आदर्श माना था, तो कंगना की बहन रंगोली ने उनकी तारीफ की थी। अब तारा ने अपनी बात से यू टर्न लिया है, तो देखना होगा कि कंगना की बहन तारा को किन शब्दों में खरी-खोटी सुनाती हैं।
This post has already been read 6741 times!