नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के सभी स्कूल बोर्ड और प्रबंधन से अपील की कि वह दिसम्बर माह में स्कूलों में ‘फिट इंडिया सप्ताह’ मनाएं। फिटनेस को लेकर स्कूलों को रैंकिंग भी दी जाएगी। इस रैंकिंग को हासिल करने वाले सभी स्कूल फिट इंडिया लोगो और फ्लैग का इस्तेमाल भी कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने फिट इंडिया सप्ताह की एक सराहनीय पहल की है। स्कूल फिट इंडिया सप्ताह दिसम्बर महीने में कभी भी मना सकते हैं। इसमें फिटनेस को लेकर कई प्रकार के आयोजन किए जाने हैं। इसमें क्विज, निबंध, लेख, चित्रकारी, पारंपरिक और स्थानीय खेल, योगासन, नृत्य एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके शिक्षक और माता-पिता भी भाग ले सकते हैं।
उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि फिट इंडिया का मतलब सिर्फ दिमागी कसरत, कागजी कसरत, लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल फोन पर फिटनेस की एप देखते रहना नहीं है। इसका सही अर्थ है कि पसीना बहाना, खाने की आदतें बदलना, अधिकतम गतिविधि पर ध्यान केंद्रित करने की आदत बनानी है। इससे हम सभी की दिनचर्या में फिटनेस की आदत शामिल होगी।
This post has already been read 7328 times!