बर्मिंघम। जॉनी बेयरस्टॉ जानते हैं कि गुस्से पर कैसे नियंत्रण करना है लेकिन वह गलत तरीके से पेश किये गये अपने बयान को बदलने का इरादा नहीं रखते क्योंकि 24 घंटे के बाद यह खबर अप्रासंगिक हो गयी है। ब्रिटिश मीडिया में बेयरस्टॉ के हवाले से कहा गया था कि ‘आलोचक हमारी हार चाहते हैं।’ और कुछ को इसके लिये पैसा मिलता है। रिपोर्टों में कहा गया था कि उनके निशाने पर दो पूर्व कप्तान माइकल वान और केविन पीटरसन थे। अपनी बेबाकी के लिये भी पहचाने जाने वाले इस सलामी बल्लेबाज ने शतक जड़कर इसका जवाब दिया और फिर मीडिया को आड़े हाथों लिया। बेयरस्टॉ ने कहा, ‘‘देखिये मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं चाहता हूं कि हर कोई आकर मुझे अपशब्द कहे। किसी भी तरह से मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं। मैंने कभी ऐसा नहीं कहा था कि लोग हमारे साथ नहीं है। वह इंटरव्यू (संवाददाता सम्मेलन) जब हुआ तो छह, आठ या दस पत्रकार थे और वह बेहद उत्साहजनक और सहज माहौल में हुआ था। उसे जिस तरह से पेश किया गया वह निराशाजनक था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जो बीत गया उसमें आप कुछ बदल नहीं सकते। कहावत भी है कि कल की खबर आज के लिये अप्रासंगिक हो जाती है। ’’
This post has already been read 7984 times!