झामुमो ने घोषित किए 4 उम्‍मीदवार, दुमका से चुनाव लड़ेंगे शिबू सोरेन

रांची : झामुमो ने आगामी लोकसभा चुनाव को देश में संवैधानिक संस्थाओं को बचाने वाला चुनाव बताया है. उम्‍मीदवारों की घोषणा करते हुए झामुमो ने कहा कि उड़ीसा में कांग्रेस के साथ मिल कर एक लोकसभा और पांच विधानसभा सीट पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. संवाददाता सम्‍मेलन का आयोजन कर जेएमएम ने लोकसभा चुनाव के लिए दुमका से शिबू सोरेन, राजमहल से विजय हांसदा, गिरिडीह से जगरनाथ महतो, जमशेदपुर से चंपई सोरेन की उम्‍मीदवारी की घोषणा की. उन्‍होंने कहा कि बंगाल बिहार में सांगठनिक क्षमता के बल पर चुनाव लड़ेंगे. पुरुलिया से दीपेंदु महतो, उड़ीसा मयूरभंज से अंजलि सोरेन, बिहार कटिहार से जावेद हसन, पूर्णिया से मंजू मुर्मू, किसनगंज से शुक्ल मुर्मू, बांका से राज किशोर प्रसाद की उम्‍मीदवारी की घोषणा की.

This post has already been read 25000 times!

Sharing this

Related posts