Jharkhand : झारखंड मलखंब टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना

Ranchi : झारखंड राज्य सब जुनियर , जुनियर एवं सीनियर बालक-बालिका मलखंब टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज उज्जैन, मध्यप्रदेश के लिए हटिया रेलवे स्टेशन से प्रस्थान किया। इक उम्मीद संस्था के संस्थापक संतोष सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र यह संस्था बेहतर कार्य के अलावा खेल के क्षेत्र में सेवा कर रही है। दिनांक 26 से 30 सितम्बर तक उज्जैन,मध्यप्रदेश महाकाल मंदिर मैदान में 33वीं सबजुनियर एवं 36वीं जुनियर- सीनियर बालक-बालिका मलखंब प्रतियोगिता में झारखंड टीमों के सभी खिलाड़ियों को इक उम्मीद संस्था के संस्थापक संतोष सिंह , संतोष रजवार , गौरव अग्रवाल , आशुतोष द्विवेदी एवं नवीन कुमार ने जर्सी-पैंट देकर सम्मानित किया एवं शुभकामनाएं दी।

और पढ़ें : Ranchi : आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को नॉर्मल जेल में ना रखें, उन्हें खुली जेल में रखें : हेमंत सोरेन

झारखंड टीम इस प्रकार हैं:-

सब जुनियर बालक वर्ग:-

रूपम नायक (कप्तान) , सोमनाथ दत्ता (उपकप्तान) , विकास दास , पिंटू कुमार ,
कुमार युवराज , प्रीतम दास , उमेश कुमार यादव ,शिवराम कुमार

जुनियर बालक वर्ग:-

निखिल कुमार (कप्तान) , जितेश कुमार (उपकप्तान) ,
विकास कुमार , रॉकी कुमार विशेष कुमार , राकेश नायक

इसे भी देखे : आपके भी बाल झड़ रहे हैं? तो देखें ये वीडियो

सीनियर बालक वर्ग:-

राज प्रसाद (कप्तान) ,छोटू यादव (उपकप्तान) , अनमोल भैया , निशांत कुमार , आकाश कुमार , रविन्द्र कुमार

जुनियर बालिका वर्ग:-

अनुशिखा कुमारी (कप्तान) ,
स्नेहा दास (उपकप्तान) , रश्मि कुमारी , दिया दत्ता , रिया ठाकुर ,सिम्पी कुमारी

सीनियर बालिका वर्ग:-

दिव्या कुमारी (कप्तान) , मनीता उरांव , खुशी कर्मकार , प्रीति कुमारी , खुशबू कुमारी ,दीक्षा कुमारी
प्रशिक्षक बालक वर्ग :– श्री रविन्द्र कुमार सुमन
प्रशिक्षक बालिका वर्ग:- श्रीमती रिया सिंह
टीम प्रबंधक :- श्री भास्कर चंद
झारखंड टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य संघ के अध्यक्ष जगदीश सिंह ‘जग्गू’ , वरीय उपाध्यक्ष अखिलेश्वर उपाध्याय , उपाध्यक्ष राजीव रंजन , महासचिव अजय झा , कोषाध्यक्ष चन्द्र कान्त लाल, संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी , समाजसेवी सुजाता सिंह ने संयुक्त रूप से शुभकामनाएं एवं बधाई देकर रवाना किया।

This post has already been read 93939 times!

Sharing this

Related posts