जेसीआई रांची ने दो फरवरी को एकता व अखंडता दिवस के रूप में मनाया

रांची। जूनियर  चेम्बर इंटरनेशन (जेसीआई) रांची ने दो फरवरी को एकता व अखंडता दिवस के रूप में मनाया। इस  दौरान जेसीआई के लोगों ने शहर के  आठ स्कूल के बच्चों को ईमानदारी, समाज  सत्यवादिता, अच्छे चरित्र, नैतिकता के लिए शपथ दिलायी। इन स्कूलों में सरला बिरला पब्लिक स्कूल, डीएवी बरियातू, बिशप वेस्टकोट  बॉयज स्कूल, श्री रानी सती विद्यालय, संत ज़ेवियर्स, सरस्वती शिशु मंदिर, संत माइकल, शारदा ग्लोबल स्कूल शामिल है।  जेसीआई के प्रवक्ता मयंक अग्रवाल ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने  बताया कि कार्यक्रम के दौरान सभी स्कूलों के प्राचार्य ने इस पहल की सराहना की।  साथ ही संस्था की तरफ से जरूरतमंद बच्चो को पूर्व   में दी गयी छात्रवृति के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का संचालन जेसी विक्रम कुमार, जेसी निशान्त मोदी ने किया। कार्यक्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्ष अभिनव मंत्री, अनंत जैन, सदस्य पंकज साबू, निखिल मोदी, पुनीत धाँधनीय, गौरव माहेश्वरी आदि  उपस्तिथ  थे।

This post has already been read 7344 times!

Sharing this

Related posts