जयंत सिन्हा ने दारू एवं टाटीझरिया में किया जनसंपर्क कार्यक्रम

हज़ारीबाग : माननीय हज़ारीबाग सांसद सह केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने गोला एवं बरलंगा प्रखण्डों में जनसंपर्क कार्यक्रम किया। उन्होंने रामदेव खरिका, झुमरा चौक, महेशरा, हरली, पेटो अखाड़ा चौक, बासोबार, भटबीघा चौक, टाटीझरिया चौक, होलंग, बेड़म, कोल्हू, मायापुर, डूमर चौक, धरमपुर चौक, मंडपा व बेरहो चौक का दौरा कर क्षेत्रवासियों के साथ सीधा संवाद किया। हज़ारीबाग लोकसभा से जयंत सिन्हा को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा पुनः प्रत्याशी बनाये जाने पर समस्त क्षेत्रवासी हर्षित हैं। उनके द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व माननीय मुख्यमंत्री रघुबर दास के मार्गदर्शन में पिछले 5 वर्षों से भी कम समय में हज़ारीबाग में जो विकास कार्य किये गए हैं उसकी चर्चा देश भर में है। लोगों ने 2019 में पुनः उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर मोदी को देश के प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। जयंत सिन्हा के जनसंपर्क कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए। क्षेत्र में हर जगह प्रधानमंत्री मोदी, जयंत सिन्हा व भाजपा ज़िंदाबाद के नारे सुनाई दिए। हर व्यक्ति पुनः मोदी सरकार बनाने व घर-घर कमल खिलाने की बात करता नजर आया। लोगों ने कहा कि जो कार्य मोदी सरकार और जयंत सिन्हा ने पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल में किये हैं वो पिछली सरकारें 60 वर्षों में भी नहीं कर पाईं। इसलिए हम सब क्षेत्रवासियों ने ये तय कर लिया है कि इस बार 2014 से भी प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा को विजयी बनाना है और देश का विकास करने वाली मोदी सरकार को लाना है। जयंत सिन्हा के जनसंपर्क कार्यक्रम में झारखण्ड में भाजपा की सहयोगी पार्टी आजसू के कार्यकर्ता भी भारी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने पूरे कार्यक्रम में भरपूर उत्साह के साथ ऊर्जात्मक सहयोग किया।जयंत सिन्हा ने कहा कि आज हर घर को बिजली, राशन कार्ड, शौचालय, गैस सिलिंडर व आयुष्मान भारत योजना से प्रतिवर्ष 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिला है। उन्होंने लोगों से कहा कि जब आप 6 मई 2019 को मतदान करने जाएं तो ये ध्यान रखें कि यह चुनाव देश का प्रधानमंत्री तय करने वाला है।उन्होंने कहा कि हज़ारीबाग व रामगढ़ की जनता ने जो पुनः अपनी सेवा का अवसर मुझे दिया है उसके लिये मैं उनका धन्यवाद देता हूँ। हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाकर देश व क्षेत्र की इस विकास यात्रा को जारी रखेंगे और ‘न्यू इंडिया’ का निर्माण करेंगे। हमने यह दृढ़ संकल्प किया है कि अबकी बार 400 पार और इसे हम पूरा कर के दिखाएंगे।

This post has already been read 8106 times!

Sharing this

Related posts