रांची। राज्य जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री तथा गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चैधरी पर आस्था व्यक्त करते हुए नावाडीह प्रखंड के उपरघाट पंचायत, कसमार प्रखंड के हिसीम पंचायत और पेटरवार प्रखंड के घरवा टांड व लेपो पंचायत के विभिन्न गांवों में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में आजसू पार्टी में शामिल हो गए. इस क्रम में मंत्री चंद्र प्रकाश चैधरी ने आजसू पार्टी में आए लोगों का स्वागत किया और कहा कि गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में लोगों का झुकाव एनडीए के पक्ष में बना हुआ है और एनडीए को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से लोग आजसू पार्टी में शामिल हो रहे हैं. अलग अलग गांव से आये लोग इस बात को भली-भाति समझ रहे हैं कि देश को एक मजबूत नेतृत्व अगर कोई दे सकता है तो वह एनडीए ही दे सकता है और गिरीडीह नई ऊंचाइयों को छू सकता है .लोगों में इस बात को लेकर भरोसा और विश्वास बना हुआ है कि आजसू पार्टी गिरिडीह को एक सफल व निर्णायक नेतृत्व भी प्रदान करेगा.
This post has already been read 5887 times!