जयंत सिन्हा ने जारी किया संकल्प पत्र, कहा मेरा संकल्प, क्षेत्र का कायाकल्प

रामगढ़। लोकसभा चुनाव में धुआंधार प्रचार के साथ हजारीबाग के निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा ने सोमवार को रामगढ़ में अपना संकल्प पत्र जारी किया। चुनाव कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने मेरा संकल्प, क्षेत्र का कायाकल्प का नारा भी दिया। मौके पर उन्होंने हजारीबाग और रामगढ़ जिले से जुड़े 5 विकास कार्यों को अहमियत देते हुए कहा कि अगर वह चुनाव जीते तो सबसे पहले इन 5 मुद्दों पर काम किया जाएगा। इन मुद्दों में किसानों की आय दोगुनी करने, युवाओं को रोजगार देने, हर घर में शुद्ध पानी की सुविधाएं उपलब्ध कराने, सब स्वच्छ, सब स्वस्थ योजना लाने और आदिवासियों और मूलवासियों के सारे अधिकार सुरक्षित करने का मुद्दा उठाया गया है। जयंत सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ जिले में किसानों के बीच सिंचाई एक बड़ी समस्या है। इसका निवारण होगा। इसके अलावा हजारीबाग में एक नॉलेज सिटी का निर्माण किया जाएगा, जिसमें युवाओं के रोजगार और कौशल को लेकर व्यवस्था की जाएगी। हर घर में बिजली, पानी और हर व्यक्ति को पक्का मकान की योजना बनाई जाएगी। साथ ही झारखंड के मूल वासियों और आदिवासियों जितने भी अधिकार है उसको पूरी तरीके से सुरक्षित किया जाएगा। मौके पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, रंजीत पांडे, आजसू जिला अध्यक्ष विजय साहू, प्रोफेसर संजय सिंह और वरुण सिंह आदि मौजूद थे।

This post has already been read 11358 times!

Sharing this

Related posts