बांग्लादेश पहुंचा जायन का शव

ढाका। गत रविवार को श्रीलंका में हुए सिरियल बम विस्फोट में मारे गए बांग्लादेशी आठ वर्षीय जायन चौधरी का शव बुधवार दोपहर ढाका ले जाया गया। हजरत शाह जलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जायन का शव लेने के लिए उसके नाना एवं आवामी लीग के नेता शेख फजलूल करीम सलीम पहले से ही मौजूद थे। तकरीबन पौने एक बजे श्रीलंकन एयर लाइंस के विमान से जायन के शव को लाया गया। इस समय सलीम के परिवार के लोग भी हवाई अड्डे पर मौजूद रहे। हवाई अड्डे से जायन के शव को सीधे बनानी दो नम्बर सड़क से होकर शेख सलीम के घर लेकर जाया गया। राजनेताओं सहित बड़ी संख्या में लोगों जायन को अंतिम विदाई देने के लिए सलीम के घर के सामने एकत्र हुए। शाम के समय नमाज के बाद चेयरमैनबाड़ी मैदान में जनाने के बाद बनानी कब्रिस्तान में दफनाया गया। जायन की मौत पर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

This post has already been read 5678 times!

Sharing this

Related posts