सीएम जयराम ठाकुर ने अपने कैबिनेट सहयोगी अनिल शर्मा को चेताया है कि वह मंडी से चुनकर आए हैं तो उन्हें यहीं पर काम करना होगा। जयराम ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि अनिल शर्मा का प्रचार ही तय करेगा कि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए।
यदि वह पार्टी के खिलाफ जाकर अपने बेटे आश्रय शर्मा के पक्ष में प्रचार करते हैं तो फिर उनसे इस्तीफा मांगा जाएगा और यदि इस्तीफा नहीं देंगे तो अन्य विकल्पों से उन्हें कैबिनेट से बाहर किया जाएगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि अनिल शर्मा को पार्टी ने अपना निर्णय जल्दी लेने की सलाह दी है ताकि समय रहते पार्टी के लिए उनकी सेवाएं ली जा सकें।
मीडिया कर्मियों से बातचीत में सीएम जयराम ने कहा कि अनिल शर्मा इस वक्त धर्मसंकट में हैं और उनकी मनोस्थिति को पार्टी समझ रही है। लेकिन वह पार्टी के सदस्य हैं और कैबिनेट में उनके सहयोगी भी हैं, ऐसे में पार्टी को उनकी जरूरत है और उन्हें पार्टी के लिए काम करना होगा।
This post has already been read 6667 times!