कोलकाता। जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम बुधवार को यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में प्रो कबड्डी लीग मुकाबले में बढ़त गंवा बैठी जिससे फार्म में चल रही हरियाणा स्टीलर्स ने 32-32 से ड्रा खेला। लगातार छठी जीत की कोशिश में जुटी हरियाणा स्टीलर्स ने मजबूत शुरूआत की और हाफ टाइम तक चार अंक से बढ़त बना रखी थी। दीपक निवास हुड्डा के 22 प्रयासों में 14 रेड प्वाइंट के बावजूद जयपुर की टीम को ड्रा से संतोष करना पड़ा। जयुपर ने एक अंक की बढ़त बनायी हुई थी और मैच खत्म होने में एक से कम मिनट का समय बचा था लेकिन अंतिम मिनट में सचिन नरवाल की भूल की वजह से हरियाणा स्टीलर्स ने अंक जुटा लिया। हरियाणा की टीम दूसरे स्थान पर है और अब उसके 14 मैचों में 49 अंक हैं जो दबंग दिल्ली से 10 कम हैं। जयपुर की टीम 41 अंक से शीर्ष छह से बाहर है।
This post has already been read 7268 times!