ऑस्ट्रेलिया की मेगन स्कट दो हैट-ट्रिक लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं

नॉर्थ साउंड (एंटीगा)। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मेगन स्कट ने यहां वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में हैट-ट्रिक लेकर इतिहास रच दिया जिसकी बदौलत वह वाइट बॉल क्रिकेट में दो हैटट्रिक लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं। मेगन (24 रन देकर तीन विकेट) ने वेस्ट इंडीज के पुछल्ले खिलाड़ियों को पविलियन भेजा जिससे वह वनडे में हैट-ट्रिक लेने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी बन गईं। मेगन की इस उपलब्धि से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज टीम को महज 180 रन पर समेट दिया। बाद में 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली (61) और कप्तान मेग लैनिंग (59) के अर्धशतकों से पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में बुधवार को मेजबान टीम को आठ विकेट से शिकस्त देकर 3-0 की अजेय बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 31.1 ओवर में 2 विकेट पर 182 रन बनाकर मुकाबला जीता। 26 साल की मेगन स्कट ने 9.3 ओवर तक कोई भी विकेट हासिल नहीं किया था लेकिन उन्होंने अगली तीन गेंद में चिनेल हेनरी, करिश्मा रामहाराक और एफी फ्लेचर को आउट कर यह कारनामा हासिल किया। मेगन स्कट ने पहली हैट-ट्रिक पिछले साल मार्च में भारत के खिलाफ टी20 मैच में हासिल की थी। इसमें उन्होंने मुंबई में ब्रेबोर्न स्टेडियम में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, कप्तान मिताली राज और दीप्ति शर्मा को आउट किया था।

This post has already been read 7211 times!

Sharing this

Related posts