लोकसभा चुनाव : की तारीखों को रमजान से जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण: मनोज तिवार-‘आप’ और कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल
नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों को रमजान से जोड़कर धर्मिक रंग देने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा कि चुनावों में अपनी हार को प्रत्यक्ष देखकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।
मनोज तिवारी ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष और ‘आप’ नेता जितेन्द्र चौधरी, ‘आप’ के बुराड़ी से पूर्वांचल नेता हेमन्त झा, ‘आप’ की नेपा शर्मा और कांग्रेस की युवा विंग के नेता आयुष चौधरी को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया। पार्टी से जुड़ने वाले तमाम नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास प्रकट करते हुए दिल्ली की सातों सीटें जिताकर मोदी को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ‘आप’ और कांग्रेस में गठबंधन के मुद्दे पर कहा कि 70 में 67 सीटें जीतने वाले केजरीवाल जीरो पर रहने वाली कांग्रेस के सामने गठबंधन की भीख मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को प्रदूषण में नम्बर-1 बना दिया। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि दिल्ली की हवा को जहरीला कर ‘आप’ जनता से किस आधार पर वोट मांगेगी।
This post has already been read 8039 times!