नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। कोहली बतौर कप्तान बैंगलोर के लिए 100वां मुकाबला खेलने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने मंगलवार को जयपुर में राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में यह उपलब्धि हासिल की। आईपीएल में कप्तानी के मामले में 100 मुकाबलों का आंकड़ा छूने वाले कोहली तीसरे खिलाड़ी हैं। इस मामले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नंबर एक पर हैं जबकि गौतम गंभीर दूसरे नंबर पर हैं। चेन्नई के कप्तान धोनी ने 2008 से अभी तक कुल 162 मुकाबलों में कप्तानी की है। इनमें से उन्हें 97 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। गंभीर ने अपने आईपीएल करियर में दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए 129 मुकाबलों में कप्तानी की है। इनमें से उन्हें 71 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। 100 मुकाबलों में कप्तानी का आंकड़ा छूने वाले विराट 44 मुकाबलों में ही अपनी टीम को जीत दिला सके हैं।
This post has already been read 6727 times!