कोलकाता । जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरजोर विरोध किया है। इस पर भारतीय जनता पार्टी उन पर हमलावर हो गई है। पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री को बांग्लादेशी घुसपैठियों की मददगार करार दिया है और कहा है कि अनुच्छेद 370 हटाने पर ममता का दर्द स्वाभाविक है।
दरअसल, मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अनुच्छेद 370 पर अपना रूख स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा है कि जम्मू कश्मीर से इसे हटाना गलत है। केंद्र सरकार को यह फैसला लेने से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों और जम्मू-कश्मीर के लोगों समेत अन्य विधायकों से बात करनी चाहिए थी।
इस पर पलटवार करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर अल्पसंख्यक वोट बैंक को साधने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “घुसपैठ की मददगार ममता है। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि ममता बनर्जी का वोट बैंक अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं। कश्मीर बिल पर उनका विरोध उसी वोट बैंक को बचाने की साजिश का हिस्सा लग रहा है। यह साजिश कामयाब नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि अनुच्छेद 370 हटाने का विरोधी तृणमूल के सांसदों ने राज्यसभा और लोकसभा में जमकर हंगामा भी किया है।
This post has already been read 7649 times!