गोड्डा। मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यो ने सभी की मंगलकामना हेतु यात्रा पर गये। मंच के प्रीतम गाडिया ने बताया की मंच के सदस्यो के द्वारा लगातार 21 वर्षो से सभी की कुशलता के लिए श्रावण मास मे सुल्तानगंज से देवघर एवं बासुकीनाथ मे जलापर्ण करते आ रहे है।इस बार जिले मे बारिश की कमी के कारण हमारे कृषक भाईयो को काफी परेशानी हो रही है, बाबा भोलेनाथ से गोड्डा के खेतो मे वर्षा होने के लिए प्रार्थना करेंगे।मंच के अध्यक्ष गणेश अग्रवाल के नेतृत्व मे आज जल भरकर कांवर यात्रा का शुभारंभ करेंगे। मंच के रवि अग्रवाल, मुकेश बजाज, रितेश केडिया, देवाशीष बजाज,बिकास टेकरीवाल, विवेक अग्रवाल, सुमित टेकरीवाल, दीपक बजाज, मोंटी गाडिया , स्वाति टेकरीवाल, निशा अग्रवाल, इशु कुमार, आदि सदस्य पवित्र कांवर यात्रा मे शामिल है।
This post has already been read 9011 times!