मुंबई । हाल ही के कई सालों में चीन के सिनेमाघरों में बालीवुड की फिल्मों के चीनी वर्शन को अच्छी सफलता मिली है। आमिर खान की दंगल और एसएस राजामौली की बाहुबली और सलमान खान की बजरंगी भाईजान ऐसी फिल्मों में शामिल हैं, जिन्होंने चीनी सिनेमाघरों में शानदार कारोबार किया। इसके बाद चीन में रिलीज होने वाली बालीवुड की फिल्मों की लंबी लाइन लग गई। इरफान की हिंदी मीडियम, सलमान खान की ट्यूब लाइट सहित कई फिल्में चीनी सिनेमाघरों में पंहुचीं। अब एक और बालीवुड की फिल्म चीनी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की प्रमुख भूमिकाओं वाली मर्डर मिस्ट्री फिल्म अंधाधुन को अब चीन में डब किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि चीनी वर्शन के लिए डबिंग का काम पूरा हो चुका है और फिल्म का चीनी पोस्टर भी तैयार हो चुका है। चीन के सिनेमाघरों में फिल्म की रिलीज के लिए अभी तक कोई तारीख घोषित नहीं हुई है। सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के जाने माने लेखक-निर्देशक श्रीराम राघवन की ये फिल्म पिछले साल अक्तूबर में रिलीज हुई थी और बाक्स आफिस पर ये फिल्म 80 करोड़ का कारोबार करने में सफल रही थी।
This post has already been read 7764 times!