मुंबई । ईद पर रिलीज होने जा रही फिल्म भारत का पहला गाना गुरुवार को सोशल मीडिया पर लांच कर दिया गया। ये गाना सलमान खान और दिशा पतानी की जोड़ी पर फिल्माया गया है। आजा डूब जाऊं तेरी आंखों के ओसियन में…. के मस्ती भरे रोमांटिक अंदाज वाले इस गीत को विशाल-शेखर की जोड़ी ने संगीतबद्ध किया है, जबकि श्रेया घोषाल के साथ अजीज नकाश ने इसे आवाज दी है। इरशाद कामिल ने इस गीत को लिखा है। ये फिल्म का पहला गाना है, जिसे लांच किया गया है। फिल्म के अभी पांच गाने और हैं, जिनको लांच किया जाना है। अली अब्बास जाफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान के अलावा कैट्रीना कैफ, सुनील ग्रोवर, जैकी श्राफ की मुख्य भूमिकाएं हैं। सोमवार को फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया, जिसे देखने वालों की संख्या करोड़ों में बताई जा रही है। पहले इस ट्रेलर को लांच करने के लिए मुंबई में एक समारोह का आयोजन होना था, लेकिन बाद में इस ट्रेलर को चुपचाप सोशल मीडिया पर लांच कर दिया गया। पिछले साल ईद के मौके पर रिलीज हुई रेस 3 की बाक्स आफिस पर हुई असफलता के बाद लौट रहे सलमान खान की इस फिल्म का निर्माण उनकी प्रोडक्शन कंपनी ने अतुल अग्निहोत्री की कंपनी के साथ मिलकर किया है। फिल्म की लागत का बजट सौ करोड़ से ज्यादा का बताया गया है। ट्रेलर के मुताबिक, फिल्म में सलमान का किरदार पांच अवतारों में होगा, जिसमें चौबीस साल से लेकर सत्तर साल की उम्र का किरदार है। चर्चा तेज है कि शाहरुख खान भी इस फिल्म में
This post has already been read 7021 times!