इंडियन वेल्स। स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। नडाल ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में घुटने की समस्या के बावजूद रूस के करेन खाचानोव को शिकस्त दी। नडाल ने खाचानोव को 7-6 7-6 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल मुकाबले में नडाल का सामना इंडियन वेल्स के पांच बार के चैम्पियन स्विट्ज़रलैण्ड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर से होगा। फेडरर ने 67वीं रैंकिंग के खिलाड़ी पोलैंड के हुबर्ट हुर्कास्ज को 6-4 6-4 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। यह 39वीं बार होगा जब यह दोनों खिलाड़ी आमने सामने होंगे। नडाल और फेडरर के बीच जीत का रिकार्ड 23-15 है लेकिन फेडरर ने 20 हार्ड कार्ड कोर्ट मुकाबलों में से 11 में जीत हासिल की है जिसमें पिछली पांच भिड़ंत शामिल हैं। हालांकि दोनों 2017 अक्तूबर के बाद से आमने सामने नहीं हुए हैं, जिसमें फेडरर ने शंघाई मास्टर्स में सीधे सेटों में जीत हासिल की थी।
This post has already been read 5667 times!