रांची । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद में कैप दी गई। टीम इंडिया इस मैच से हासिल होने वाली मैच फीस राष्ट्रीय रक्षा कोष में दान करेगी।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस के बाद कहा कि हमने अपनी मैच फीस राष्ट्रीय रक्षा कोष में दान करने का फैसला किया है। यह पुलवामा हमले के शहीदों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान करना है।
उल्लेखनीय है कि पांच एकदिनी मैचों की श्रृंखला के पहले दो एकदिनी मैच भारतीय टीम जीत चुकी है। अगर आज भी वो मैच जीतती है तो श्रृंखला पर उसका कब्जा हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया जरूर ये चाहेगी की वो श्रृंखला में दमदार वापसी करे और भारतीय टीम के विजयी रथ को यहीं रोक दे।
This post has already been read 8895 times!