भारत के लंच तक एक विकेट पर 35 रन, कुल बढ़त 106 रन की

विशाखापत्तनम। दक्षिण अफ्रीका ने यहां शनिवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन सुबह अंतिम दो खिलाड़ियों के 55 अहम रन जोड़ने से पहली पारी 431 रन पर समाप्त की, जिससे भारत ने पहली पारी के आधार पर 71 रन की बढ़त हासिल की। दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट पर 385 रन से आगे खेलना शुरू किया और सुबह 13.1 ओवर बल्लेबाजी करते हुए पदार्पण कर रहे सेनुरान मुथुसैमी और कागिसो रबाडा की बदौलत अहम 46 रन जोड़े। मुथुसैमी 106 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि रबाडा ने तीन चौकों से 15 रन की पारी खेली। मुथुसैमी और रबाडा ने 10वें विकेट के लिये 35 रन जोड़े। भारत ने सुबह के सत्र में करीब एक घंटे तक बल्लेबाजी की और लंच तक 14 ओवर खेलकर एक विकेट गंवाकर 35 रन बना लिये। रोहित शर्मा 25 और चेतेश्वर पुजारा दो रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं जिससे भारत की कुल बढ़त 106 रन की हो गयी। केशव महाराज ने पहली पारी में दोहरे शतक जमाने वाले मयंक अग्रवाल (07) का विकेट झटका। उनकी बेहतरीन टर्न लेती गेंद मयंक के बल्ले से छूते हुए पहली स्लिप में खड़े क्षेत्ररक्षक के हाथ में चली गयी। भारत को तेजी से रन जुटाने होंगे ताकि उनके गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका को पांचवें दिन आउट करने के लिये काफी समय मिले। रविचंद्रन अश्विन (145 रन देकर सात विकेट) ने शुक्रवार को 27वीं बार पांच विकेट झटकने का कारनामा किया और पारी के अंत में दो विकेट झटककर टेस्ट में विकेटों की संख्या 349 की। महाराज (31 गेंद में नौ रन) ने अश्विन की गेंद को मैदान से बाहर भेजने का प्रयास किया और डीप में कैच आउट हुए जो इस भारतीय गेंदबाज का छठा विकेट था। रबाडा भी अश्विन की स्लाइडर गेंद पर पगबाधा आउट हुए।

This post has already been read 7021 times!

Sharing this

Related posts