सुपरमार्केट में अचानक महिला को डिब्बों के पीछे से झांकती दिखी चमकती आंखें

ज़रा सोचिए आप शॉपिंग करते हुए सुपरमार्केट (Python in Supermarket) के किसी सेक्शन में पहुंचे और आपको सामने से झांकती हुई दो आंखें दिखाई दे जाएं, तो आपका क्या रिएक्शन होगा? ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ. उसे सुपरमार्केट में एक ऐसी चीज़ दिख गई, जिसके होने की कल्पना किसी ने भी नहीं की होगी.

घटना ऑस्ट्रेलिया (Ausralia) की साजधानी सिडनी (Sydney) की है. यहां वूलवर्थ्स सुपरमार्केट (Woolworths Supermarket) में शॉपिंग करने गई महिला कुछ मसाले खरीद रही थी, तभी उसका सामना एक अजगर से हो गया. डायमंड पायथन (diamond python) प्रजाति के अजगर को देखकर महिला के होश उड़ गए, लेकिन उसने हालात को देखते हुए शोर मचाना सही नहीं समझा.

20 सेंटीमीटर की दूरी पर था विशाल अजगर
Helaina Alati नाम की महिला के साथ ये हादसा हुआ. महिला के मुताबिक घर के लिए कुछ मसाले (Hidden Python in spice stock) लेते वक्त उसकी नज़र डिब्बों के बीच से झांकती आंखों पर पड़ी. उस वक्त अजगर महिला से 20 सेंटीमीटर की दूरी पर था. महिला (Helaina Alati ) ने उसे अपने इतने पास देखने के बाद भी कोई शोर-शराबा नहीं किया. हेलाइना का कहना था कि अजगर पहले मसालों के डिब्बों (Spice Stock) के पीछे कुंडली मारकर बैठा रहा होगा, यही वजह थी कि उसे कोई भी देख नहीं पाया था. जब वो बाहर निकला तो हेलाइना के सामने आया.

सांप पकड़ने (Snake Catcher) की एक्सपर्ट थी शॉपर
वो तो गनीमत ये थी कि हेलाइना खुद पहले सांप पकड़ने का काम करती रही हैं और उन्होंने स्टाफ को अजगर (Diamond Python) के होने की सूचना देने के बाद अपने घर से कुछ ज़रूरी उपकरण लाकर इसे पकड़ने में मदद की. हेलाइना (Helaina Alati ) के मुताबिक अजगर काफी शांत था और आसानी से बैग में चला गया. वे कहती हैं कि उन्होंने पहले भी अजीबोगरीब जगहों (Snakes in Weird Places) से सांपों को बाहर निकालने का काम किया है, लेकिन उन्हें कभी भी ये कल्पना नहीं थी कि कोई अजगर सुपरमार्केट में बैठा हो सकता है.

ये भी पढ़ें : डोसा वाले की स्पीड देखकर हैरान हुए आनंद महिंद्रा, वीडियो शेयर कर कही ये बात

जिस अजगर को सुपरमार्केट में देखा गया था, वो ज़हरीला तो नहीं था, लेकिन उसके काटने से काफी दर्द हो सकता था. डायमंड पायथन की प्रजाति अक्सर झाड़ियों और सिडनी के नेशनल पार्क्स में खूब पाई जाती है. ये धीरे-धीरे चलते हैं लेकिन इनमें सांपों की तुलना में ज़हर नहीं होता है. हालांकि इनके दांत तेज़ होते हैं और काटने पर गहरा ज़ख्म होता है.

ज्यादा ख़बरों के लिए आप हमारे फेसबुक पेज पर भी जा सकते हैं : https://www.facebook.com/avnpostofficial

This post has already been read 12225 times!

Sharing this

Related posts