मोदी सरकार में देश का अमीर-गरीब सब एक समान : रेखा विजय

रांची। भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की ओर से शनिवार को डोरंडा में जन चौपाल लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। मोर्चा की उपाध्यक्ष रेखा विजय ने बताया कि जन चौपाल में उज्ज्वला योजना, जन-धन बैंक खाता, जनसुरक्षा योजना, मुद्रा योजना, सॉयल हेल्थ कार्ड योजना, उजाला योजना, भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क, दीनदयाल उपाध्‍याय ग्राम ज्‍योति योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मेक इन इंडिया, तीन तलाक, उड़ान योजना, पहल योजना, जीएसटी, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सुगम्य भारत, सौभाग्य योजना, समेत अन्य योजनाओं की जानकारियां लोगों को दी गयी। साथ ही जन चौपाल के माध्यम से केंद्र सरकार की ओर से लाभार्थी परिवारों को सरकार के विकासनोमुखी नीतियों की जानकारियां भी दी गयी। मौके पर रेखा विजय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास की ओर अग्रसर है। नरेंद्र मोदी सरकार ने देश को एक नया आयाम दिया है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में देश का अमीर-गरीब सब एक समान है। उन्होंने कहा कि देश में केंद्र के द्वारा 22 करोड़ जनता को लाभ पहुँचा है। सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभार्थी 50 करोड़ है। जन चौपाल कार्यक्रम कांती देवी, किरण देवी, सीता रामकुमारी, पुनम,अनिता, रमेश रजक, संजीवन रजक, फुलमनी देवी, राम प्यारी, कमला और रिंकी देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

This post has already been read 7380 times!

Sharing this

Related posts