ऑस्ट्रेलिया में युवक ने कार से मस्जिद के गेट में मारी टक्कर, सनसनी

क्वींसलैंड। न्यूजीलैंड में मस्जिद हमले की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक कार सवार युवक ने शनिवार को एक मस्जिद के गेट में जाकर टक्कर मार दी और मस्जिद के अंदर मौजूद नमाजियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की।यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। इस घटना से सारे नमाजी सहम गए, लेकिन इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्वींसलैंड पुलिस के ने शुक्रवार को एक 23 वर्षीय युवक को सड़क के किनारे रोक कर उसका ड्रग टेस्ट किया। युवक का टेस्ट पॉजीटिव निकला। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। साथ ही 24 घंटे तक उसके गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया। पुलिस ने काफी देर तक उस युवक को हिरासत में रखा। समय पूरा होने के बाद जब उस युवक को छोड़ा गया तो वह सीधे जाकर अपनी गाड़ी में सवार में हो गया और नजदीक की एक मस्जिद के मेन गेट पर जाकर टक्कर मार दी। इस टक्कर से मस्जिद की संपत्ति को थोड़ा नुकसान भी हुआ है। उस युवक की करतूत यहीं नहीं थमी और उसने टक्कर मारने के बाद अपनी कार का शीशा उतार कर मस्जिद में मौजूद नमाजियों को चिल्लाकर आपित्तजनक शब्द कहे। इस घटना से सारे नमाजी सहम गए। इसके बाद आरोपित युवक अपने घर चला गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सीसीटीवी सर्विलांस और कार नंबर से आरोपी की पहचान कर ली। इसके बाद पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ जान बूझकर मस्जिद को नुकसान पहुंचाने और लोगों को परेशान करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

This post has already been read 6102 times!

Sharing this

Related posts