नई दिल्ली। साइरस साहूकार का कहना है कि वह एक होस्ट से ज्यादा एक अच्छे अभिनेता हैं। कार्यक्रमों की मेजबानी करने के अलावा वह ‘दिल्ली-6’ और ‘आयशा’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाते हैं। साइरस ने बताया, “भले ही मैंने कई कार्यक्रमों की मेजबानी की है लेकिन मुझे लगता है कि मैं होस्ट से ज्यादा एक अच्छा अभिनेता हूं।” उन्होंने कहा, “मैं वास्तव में ऐसी चीजें करता हूं जहां बतौर अभिनेता मेरे लिए बहुत कुछ करने के लिए हो और कलाकार के रूप में जो उभर कर सामने न आया हो और उसे निभाने के लिए मेरे अलावा और कोई न हो। मैं कार्यक्रमों की मेजबानी में ज्यादा व्यस्त रहा हूं जिसके चलते पूरी तरह से अभिनय में सक्रिय नहीं हो पाया लेकिन अब मैं कोशिश कर रहा हूं।” इन दिनों साइरस ‘एंटी-सोशल नेटवर्क’ में नजर आ रहे हैं जो हर शुक्रवार एमटीवी पर प्रसारित होता है।
This post has already been read 6467 times!