घर को खूबसूरत बनाने के लिए कैसे चुनें फर्नीचर

घर को खूबसूरत बनाने में सबसे बड़ा योगदान फर्नीचर का होता है। अगर फर्नीचर का चुनाव बेहतरीन है तो एक सिंपल से घर को भी बेहद खूबसूरत बनाया जा सकता है। फर्नीचर की खरीददारी के दौरान हमारी नजर पहले फर्नीचर की खूबसूरती व उसकी कीमत पर जाती है। लेकिन इन दो बातों पर गौर करके आप बेहतरीन फर्नीचर नहीं चुन सकते। तो चलिए जानते है कि बेहतरीन फर्नीचर का चयन कैसे करें।

लकड़ी

फर्नीचर खरीदते समय सबसे पहले लकड़ी का ध्यान रखें। अक्सर अच्छी लकड़ी से बनाया गया फर्नीचर बहुत भारी होता है। फर्नीचर को जांचने के लिए उसे उठा कर देखें। फर्नीचर अपने घर या कमरे के आकार के हिसाब से चनें। खरीदने से पहले फर्नीचर पर बैठ कर जरुर देखें ताकि आप यह अंदाजा लगा सकें कि यह कुर्सी या सोफा बैठने के लिए कितना आरामदायक है।

पोलिशिंग

पोलिशिंग से लकड़ी में चमक आती है। फर्नीचरको पेन्ट करते समय अक्सर लकड़ी पर ब्रश के निशान छूट जाते हैं और यह लकडी को इतना मुलायम भी नहीं बनाता है। जबकि पोलिशिंग लकड़ी को हमेशा के लिए नया बनाए रखता है।

कुशन

सोफे पर रखा कुशन, किसी भी घर की शोभा बढा सकता है। कुशन कवर को बदल-बदल कर आप अपने घर को एक नया रूप प्रदान कर सकती हैं। कुशन खरीदते समय ध्यान रखें कि कुशन काफी आरामदायक तथा उसकी बनावट बहुत खूबसूरत होनी चाहिए। कुशन बहुत नरम होने चाहिए तथा इसके लिए इसमें इस्तेमाल होने वाली रुई पर ध्याद दें। भारी व बड़े कुशन का चयन न करें।

फर्नीचर को जांचे

फर्नीचर को खरीदते समय सिर्फ उसकी खूबसूरती पर ही फिदा न हों बल्कि उसे दाएं-बाएं से अच्छी तरह देखें। लकड़ी पर की गई कारीगरी पर भी ध्यान दें जैसे फर्नीचर को बनाने के लिए लगाए गए पेंच वगैरा पूरी तरह से टाइट तो है।

सही स्थान पर रखें

अच्छे फर्नीचर के चयन के बाद उसे घर में सही स्थान पर रखना भी बहुत जरुरी होता है। अगर आप उसे सही जगह पर नहीं रखेंगे तो फर्नीचर के साथ- साथ घर की खूबसूरती भी बिगड़ सकती है।

This post has already been read 9494 times!

Sharing this

Related posts