नई दिल्ली : झारखंड में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि महागठबंधन में सीटों को लेकर सहमति बन चुकी है. इसकी औपचारिक घोषणा झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन होली के बाद करेंगे. मीडिया के संबोधन के दौरान झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह भी मौजूद रहे.
बाबूलाल मरांडी करेंगे राहुल से मुलाकात
वहीं शाम को झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी राहुल से मुलाकात करेंगे. इससे पहले झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में शुक्रवार को विपक्षी दलों की दो महत्वपूर्ण बैठक हुई थी.
This post has already been read 8455 times!