मेदिनीनगर। पलामू ज़िले में स्थित पलामू मेडिकल कॉलेज नामांकन को लेकर राज्य सरकार व जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने पोखराहा स्थित पलामू मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सचिव ने उक्त मेडिकल कॉलेज का हॉस्टल व प्रशासनिक बिल्डिंग का भी मुआयना किया। पूरे कैंपस के निरीक्षण के बाद कई जरूरी निर्देश दिए। सूत्रों के अनुसार उक्त मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह से रन कराने के लिए अभी कई कार्य वहां शेष हैं। कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई है। वर्तमान सरकार के पास समय नहीं है। हर हाल में सितंबर माह से विधिवत कॉलेज को शुरू करना है। इन्हीं सभी बिंदुओं को केंद्रित कर स्वास्थ्य सचिव मदन कुलकर्णी का निरीक्षण हुआ। उन्होंने उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि सहित सिविल सर्जन और अधिकारियों के साथ की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है।
This post has already been read 8191 times!