पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद

गुमला। झारखंड के गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के झटिंगटोली में पेड़ से लटकता हुआ एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। स्थानीय लोगों ने शुक्रवार की सुबह पेड़ से लटकता शव देखा, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अंत्यपरीक्षण के लिए शव को गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि शव देखने से ऐसा लगता है कि युवक की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को पेड़ से लटका दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

This post has already been read 9530 times!

Sharing this

Related posts