मुंबई। हाल ही में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने एक्ट्रेस नेहा धूपिया के शो बीएफएफ’एस विद वॉग में शिरकत की। ऐसा पहली बार हुआ, जब कपूर्स सिस्टर्स किसी शो में एक साथ पहुंची। अपने शो में नेहा धूपिया ने दोनों बहनों से कई सवाल-जवाब किये। इसमें से कुछ सवाल उनकी पर्सनल लाइफ़ को लेकर भी थे. वहीं इस दौरान ख़ुशी कपूर को लेकर एक सीक्रेट का ख़ुलासा भी हुआ। बात ऐसी है कि ख़ुशी कपूर टैटू की कुछ ज़्यादा ही शौकीन हैं और कम उम्र में ही उनके शरीर पर तीन टैटू हैं, जो कि ख़ुशी की मां और बहन दोनों के लिये बेहद चौंका देने वाली बात थी। यही नहीं, टैटू के प्रति ख़ुशी का ये दीवानापन श्रीदेवी और जाह्नवी दोनों के लिये परेशान कर देने वाला था। नेहा के चैट शो में टैटू के प्रति अपना प्यार जताते हुए ख़ुशी ने बताया कि उनकी बॉडी पर तीन टैटू बने हुए हैं। इनमें से एक टैटू पर ख़ुशी की फ़ैमिली के बर्थडे लिखे हुए हैं, जो कि रोमन लेटर में हैं। वहीं दूसरे पर बेस्ट फ़्रेंड का नाम है, जबकि तीसरा टैटू ख़ुशी ने हिप्स पर बनवा रखा है। हिप्स पर बने ख़ुशी के इस टैटू ने श्रीदेवी को परेशान कर दिया था। ख़ुशी का इस तरह हिप्स पर टैटू बनवाना श्रीदेवी को बिल्कुल रास नहीं आया, जिसे लेकर वो ख़ुशी से ख़फा भी हो गईं थी। हांलाकि, बाद में ख़ुशी को भी अपने इस टैटू को लेकर शर्मिंदा होना पड़ा। चैट शो में ख़ुशी ने बताया कि उनके तीसरे टैटू में लिखा है कि ख़ुद की राह बनाओ। ख़ुशी की इन बातों पर धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर का कहना है कि अभी वो टैटू कराने के लिये काफ़ी यंग हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हंसते हुए ये भी कहा कि खु़शी भविष्य में अपने पति से भी टैटू बनवाने के लिये कहेगी, जिस पर ‘प्रॉपर्टी ऑफ़ जेके’ लिखा होगा। वहीं अगर ख़ुशी के करियर पर बात करें, तो ऐसा कहा जा रहा है कि जाह्नवी के बाद अब जल्द ही करन जौहर ख़ुशी कपूर को भी बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी में हैं।
This post has already been read 5747 times!