Ranchi: एक बार फिर कोविड का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन से पूरी दुनिया हिल गई है. कम से कम 14 देशों में ओमीक्रॉन वैरिएंट पाया गया है. इसके बाद झारखंड का हेल्थ डिपार्टमेंट भी अलर्ट हो गया है. ओमीक्रॉन वैरिएंट के देखते हुवे सभी राज्यों ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसके तहत अब पहले से ज्यादा अलर्ट रहने को कहा गया है चूंकि कोविड वायरस का नया वैरिएंट पहले से कई गुना ज्यादा खतरनाक है. इतना ही नहीं कोविड का नया वैरिएंट तेजी से स्प्रेड करता है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने नई गाइडलाइन की है. अभी वेतमान में फिलहाल सभी चीजें खुल गई है. इसलिए बेहतर होगा कि कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन हो, जिससे कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
इसको भी देखे : नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को देखते हुवे जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन और 128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन खरीदने की मंजूरी.
विदेश से आने वालो को 14 दिन क्वारेंटाइन
विदेश से आने वाले पैसेंजर्स को 14 दिन का क्वारेंटाइन हर हाल में फालो करना होगा. चाहे उसकी रिपोर्ट निगेटिव ही क्यों न हो. ऐसे में उसे पहले सात दिन क्वारेंटाइन रखा जाएगा. वहीं 8वें दिन रीटेस्ट किया जाएगा. इसके बाद भी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो सात दिन और उसे क्वारेंटाइन में रखा जाएगा.
इसको भी देखे : दुनिया के चिंता का कारण बना कोरोना वायरस का नया संस्करण ‘ओमीक्रॉन’
झारखण्ड में गाइडलाइन ये है
• विदेश से आने वालों को 7 दिन का क्वारेंटाइन
• 8वें दिन फिर से किया जाएगा टेस्ट, निगेटिव आने पर फिर सात दिन रखी जाएगी नजर
• 1 दिसंबर से एयरलाइंस से आने वालों पर रहेगी नजर
• 14 दिन पहले झारखंड में विदेश से आए लोगों की ट्रेसिंग और टेस्टिंग
• इंटरनेशनल ट्रैवलर्स की 48 घंटे के अंदर की जाएगी टेस्टिंग
• एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग करने पर जोर, प्रोटोकॉल के अनुसार कांटैक्ट ट्रेसिंग
• सेकेंड वेव को देखते हुए बेड, मैनपावर, इक्विपमेंट, ड्रग्स और कंज्यूमेबल्स की व्यवस्था करने का आदेश
• कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की अनदेखी, जिलों को सख्ती से पालन कराने का निर्देश
• सबी एंट्री प्वाइंट्स पर रैपिड एंटीजेन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्टिंग को फालो कराने का निर्देश
• 128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन की खरीद को स्वीकृति
• वैरिएंट ओमीक्रॉन की जांच के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन की खरीद पर मुहर
• हाल में बने हॉटस्पॉट से सैंपल कलेक्ट कर जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजने का आदेश
• मास्क, सैनिटाइजर के इस्तेमाल के साथ सोशल डिस्टेंसिंग फालो करें
This post has already been read 25226 times!