धनबाद। धनबाद समाहरणालय में 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति और जिला योजना समिति की बैठक में भूमिहीनों को सरकार की ओर से तीन डिसमिल जमीन देने का निर्णय लिया गया। शनिवार को हुई बैठक की अध्यक्षता सरकार के भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने की। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मजदूरों के लिए लाल कार्ड व हरा कार्ड का योजना, जेपीएसएल के कार्यक्रम, भूमिहीनों को सरकार के तरफ से तीन डिसमिल जमीन देने का निर्णय लिया गया। बैठक में विभाग के लिए 1912 टोल फ्री नंबर, भीमराव अम्बेडकर आवास योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सभी को प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। जिला योजना समिति की बैठक में लगभग 20 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। बैठक में सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, विधायक फूलचंद महतो, डीसी अमित कुमार, डीडीसी सहित 20 सूत्री के पदाधिकारी मौजूद थे।
This post has already been read 8569 times!