नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बावजूद सटोरियों के सौदे घटाने से बुधवार को वायदा कारोबार में सोना 51 रुपये गिरकर 32,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने में डिलिवरी वाला सोना 51 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत घटकर 32,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 15,029 लॉट का कारोबार हुआ। वहीं, अगस्त डिलिवारी वाला सोना 27 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत गिरकर 32,319 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 2,506 लॉट का कारोबार हुआ। बाजारसूत्रों ने कहा कि प्रतिभागियों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार में सोने के भाव में गिरावट आई। हालांकि, वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.04 प्रतिशत बढ़कर 1,304.06 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
This post has already been read 7195 times!