गिरिडीह । गिरिडीह पुलिस ने एक पिकअप वैन से 40 पेटी अवैध शराब जब्त किया है । बताया गया कि सोमवार की सुबह में डीएसपी-टू संतोष मिश्रा को गुप्त सूचना मिली थी कि मुर्गा से लदे एक पिकउप वैन में छिपाकर एक बड़ी खेप अवैध शराब देवघर से बिहार ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही डीएसपी मिश्रा ने पचम्बा पुलिस को अलर्ट कर दिया और वाहन जांच के लिए आदेश दिया। शराब के साथ नीतीश कुमार और अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है। नीतीश बारामुंडी पॉलिटेकि्नक धनबाद का रहने वाला बताया गया है, जबकि अमित पासवान छोटी यमानगढ़ मुंगेर का रहने वाला है। इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिये पुलिस तफ्तीश कर रही है।
निर्देश के बाद पचम्बा पुलिस ने अपना जाल बिछाकर थाने के कुछ ही दूरी पर वाहन जांच करना शुरू कर दिया । इस बीच मुर्गा से लदे पिकउप वैन को रोक कर जांच किया, जिसमें 40 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया और साथ ही दो लोग को गिरफ्तार भी किया गया। चुनाव के मद्देनजर गिरिडीह पुलिस इन दिनों अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ ताबतोड़ कार्रवाई कर रही है। इसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है।
This post has already been read 8357 times!