बर्लिन। जर्मनी के डसलडोर्फ के एक अस्पताल में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 72 अन्य घायल हो गए हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मंगलवार को मिली। समाचार पत्र द लोकल जर्मनी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक 77 वर्षीय मरीज की मौत हो गई और 72 लोग घायल हुए हैं। फायर सर्विस के प्रवक्ता ने बताया कि घायलों में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं,जबकि सात लोग जीवन के लिए मौत से जूझ रहे हैं। आग पेंपलफोर्ट जिले के मरीन अस्पताल में लगी। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर एक मरीज के कमरे में लगी जिससे उसकी मौत हो गई और इसके निकलने वाला धुआं अस्पताल में पांच मंजिलों तक फैल गया जिससे लोगों का सांस लेने में परेशानी होने लगी। 72 घायल लोगों में से 61 को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। गंभीर रूप से घायल लोगों को क्लीनिक के पार्किंग इलाके में इलाज किया जा रहा है। 19 लोगों को अन्य अस्पतालों में ले जाया गया है, जबकि एक मरीज को हेलिकॉप्टर के जरिए आचेन के एक क्लीनिक ले जाया गया। अन्य मरीजों को असपताल की दूसरी बिल्डिंग में ले जाया गया। आग तब और तेज हो गई जब कमरे से गुजरने वाले ऑक्सीजन पाइप से उसे सहारा मिला। उल्लेखनीय है कि इससे पहले जुलाई में कोलोन-मेहरहाइम में पलमोनरी क्लीनिक में आग लगने से एक मरीज की मौत हो गई थी।
This post has already been read 8485 times!