अयोध्या मामले पर आम जनता अफवाहों पर ध्यान न दे : उपायुक्त

पाकुड़। अयोध्या मामले में आने वाले फैसले के मद्देनजर  उपायुक्त  कुलदीप चौधरी ने जिलावासियों से अपील की है कि  आप किसी भी  प्रकार की अफवाहों  पर न ध्यान दें। ना ही अफवाह फैलाने वाले लोगों की मदद करें। जो भी फैसला आये उस पर कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी या उकसाने वाले भाषण न दें। ना ही किसी प्रकार की गलत सूचना सोशल मीडिया पर प्रेषित करें। किसी भड़काउ  मैसेज को आगे फारवर्ड न करें। ऐसे  मैसेज के बारे में खंडन करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दें। अगर किसी भी असामाजिक तत्व ने सोशल मीडिया या फिर किसी अन्य माध्यम से जिले के लोगों के आपसी भाईचारे व सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त ने  अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया है।उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। साथ ही अपने-अपने प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी व संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने जिले में संवेदनशील स्थानों, धार्मिक स्थलों आदि की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को आपसी सांमजस्य स्थापित करते हुए कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने का निर्देश दिया है।

This post has already been read 7217 times!

Sharing this

Related posts