पेयजल विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा

रामगढ़ । रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड के बरलौंग पंचायत के कुंदरु खुर्द, डुमैरडिहा के ग्रामीणों ने रविवार को पेयजल विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। छात्र युवा अधिकार मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि उनके इलाके में पेयजल की घोर समस्या है। इसे दूर करने के लिए पेयजल विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामकुमार कश्यप की अध्यक्षता में बैठक की गई।

इस दौरान ग्रामीणों ने पांच मुख्य बिंदु पेयजल की सुविधा न होना, कच्चा सड़क के कारण नारकीय स्थिति होना, नाली का न होना, आधे से अधिक स्ट्रीट लाइट का खराब हो जाना, वृद्धा पेंशन लोगों को समय पर न मिलने की बात कही गई।बैठक में राम कुमार कश्यप ने कहा कि ग्रामीणों की विभिन्न जन समस्याओं को संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों तक ले जाएंगे। यदि ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं की गई तो ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर अब्दुल हुसैन, जियाउल अंसारी, शरीफ अंसारी, रजाक अंसारी, मुस्लिम अंसारी आदि मौजूद थे।

This post has already been read 7693 times!

Sharing this

Related posts