छत्तीसगढ़ में शहीद चार जवानों में धनबाद के इशरार खान भी

धनबाद। छत्तीसगढ़ के कांकेर में गुरुवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद चार जवानों में धनबाद के इशरार खान (25) भी शामिल हैं । यह खबर आते ही इलाके के लोग गमजदा हो गए। इरशाद झरिया पुलिस अंचल के तीसरा थाना अंतर्गत साउथ गोलकडीह के रहने वाले हैं। बेटे के गम में डूबे पिता मोहम्मद आजाद का कहना है कि भारत मां की सुरक्षा में शहादत पाने से परिवार सहित समूचा कोयलांचल गौरवान्वित हुआ है। आजाद बिस्कुट और चॉकलेट की फेरी लगाते हैं। लोदना हाईस्कूल में इशरार खान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। मैट्रिक करने के बाद झरिया के आरएसपी कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की।

This post has already been read 7028 times!

Sharing this

Related posts